• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

  • About Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    • Contact Us
  • News
    • Ibomma Movies
    • Movies4me
    • Jio Rockers Movies
    • Tamil Rockers Movies
  • Courses
    • Why is Grammar Important in English
    • English Writting Course
You are here: Home / News / Education thought of the day in Hindi | Education Quotes in Hindi | Education Thoughts in Hindi | Education Status in Hindi

Education thought of the day in Hindi | Education Quotes in Hindi | Education Thoughts in Hindi | Education Status in Hindi

By Saravana on May 23, 2022 0

You may be born wherever in the world, but education is very important in our life. Education is an unavoidable thing, just as breathing is needed to live. Education is the most important factor, not only for getting a job, education makes us worthy to live in the society. Education makes us recognize what is good and bad. If you do not have education, you never fight for your rights. In this post, you will find the Education thought of the day in Hindi which is very useful for you.

In this post, you will find most wonderful quotes and thoughts for students. All these motivational education quotes are said by great people on education. You will find Education Quotes in Hindi and Education Thoughts in Hindi, which will motivate you a lot to take education to reach a better position in your life . By sharing it to others, you will be able to tell them the importance of education too.

Education Thought of the Day in Hindi

Below are the Top education Quote of the day in Hindi.

सीखने के लियी जूनून पैदा कीजिये,

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है !!

 

शिक्षा केवल जीवन की तैयारी नहीं है,

बल्कि शिक्षा ख़ुद ही एक जीवन है !!

 

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है,

लेकिन उन लोगों के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं !!

 

शिक्षा का सही उद्देश्य तथ्यों का नहीं,

बल्कि मूल्यों का सही ज्ञान होना है !!


शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,

जिसे आप दुनियां को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हो !!


शिक्षा सभी के जीवन में सफलता की कुंजी है,

और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं, जिससे वह अपने जीवन में सफ़ल होते हैं !!

 

Education thought of the day in Hindi


ज्ञान ही शक्ति हैं, जानकारी स्वतंत्रता है,

प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा प्रगति का आधार है !!

 

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है,

मुझे बस जूनून की हद तक उत्सुकता है !!


शिक्षा वह नींव है, जिस पर हम अपने आने वाले कल का निर्माण करते हैं !!


जब तक शिक्षा मकसद केवल नौकरी पाना होगा,

तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं !!

 

Quotes in Hindi on Education


शिक्षा भीतर से आती है, आप इसे विचार करके, प्रयास करके और संघर्ष करके प्राप्त कर सकते हैं !!

 

शिक्षा हम सभी को अँधेरे से प्रकाश की ओर लें जाती है !!



शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है,


लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे ख़त्म कर देता है !!

 

शिक्षा समृद्धि और प्रतिकूल परिस्थितियों में एक शानदार आभूषण है !!

 

अपना आपा और आत्मविश्वास को खोये बिना,

कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा कहलाती है !!

 

नये ज़माने के शिक्षक का काम जंगलों को काटना नहीं,

बल्कि रेगिस्तान को सींचना है !!

शिक्षा का लक्ष्य ज्ञान की बढ़ोतरी और सच्चाई का प्रसार करना है !!


आप एक छात्र हैं, आप कोई मास्टर नहीं हैं,

आपको हमेशा आगे चलते रहना होगा !!


शिक्षा का सबसे बेहतरीन परिणाम सहनशीलता है !!


सच्ची शिक्षा के दो लक्ष्य हैं,

एक बुद्धिमत्ता और दूसरा चरित्र !!

 

Quotes on Education in Hindi Language


बच्चों को सिखाइये कि कैसे सोचा जाए,

ये नहीं कि क्या सोचा जाए !!

 

परिवर्तन ही सच्ची शिक्षा का अंतिम परिणाम है !!

 

वर्तमान समय में बिना शिक्षा को प्राप्त किये कोई भी व्यक्ति आकाश की बुलंदियों तक नहीं पहुँच सकता !!

 

भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए,

बल्कि अनपढ़ वो होगा जो ये जान पाए कि सीखा कैसे जाता है !!


शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है,

जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है !!

 

शिक्षा की जड़े काफी कड़वी होती हैं,

लेकिन इसके द्वारा प्राप्त किया हुआ फ़ल बहुत ही मीठा होता है !!

 

एक शिक्षक केवल दरवाज़ा ही खोल सकता है,

लेकिन उस दरवाज़े के अन्दर प्रवेश आपको ख़ुद ही करना होगा !!


शिक्षा का उद्देश्य है, युवाओं को ख़ुद को जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना है !!


सच है, अल्प ज्ञान ख़तरनाक है,

लेकिन फिर भी ये पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है !!


एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए “A” का मतलब सिर्फ तीन डंडे होता हैं !!

 

शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है,

बल्कि शिक्षा ख़ुद ज़िन्दगी है !!

 

Education Motivational Quotes in Hindi


“शिक्षा का उद्देश्य तथ्यों को सीखना नहीं होता है बल्कि शिक्षा का मुख्य दिमाग को प्रशिक्षित करना होता है।“

अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)

“कड़ी मेहनत के लिए कोई विकल्प नहीं है।“ –

थॉमस एडिसन (Thomas Edison)

 

“एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है।”

अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)

“आज पढ़ने वाला कल का लीडर होगा।”

मार्गरेट फुलर (Margaret Fuller)

“ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।”

बेंजामिन फ्रैंकलीन


हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश सर्वोत्तम भुगतान करता है।

बेंजामिन फ्रैंकलिन

ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है।

कोफी अन्नान

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है। मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है।

अल्बर्ट आइंस्टीन

What is the Education thought of the day in Hindi


“एक हज़ार मील सफलता की यात्रा की शुरुआत भी एक कदम से ही होती है।“

लाओ त्सू (Lao Tzu)

“मुझे विश्वास है कि प्रति व्यक्ति एक प्रतिभा के साथ पैदा होता है बस हमें ज़रूरत होती है उस प्रतिभा को निखारने की हमें हमेशा कुछ उपयोगी चीज़ों को जानने और सीखने की इच्छा रखनी चाहिए।“

सोफोकल्स Sophocles

कैसे लगे आपको ये शिक्षा के सुविचार (Education quotes in Hindi), Slogan on Education in Hindi ये भी पढ़िए: सफल लोगों की 30 अनमोल आदतें: Habits of Successful People

“शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है।”

बी एफ स्किनर (B. F. Skinner)

भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है

अल्बर्ट आइंस्टीन

 

“इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।” – बिल गेट्स

सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे

एंथोनी जे डी एंजेलो

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।

जॉन देवे

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।

माल्कॉम एक्स

अगर आप को ये शिक्षा पे सुविचार (Education quotes in Hindi) Slogan on Education in Hindi अच्छे लगे, तो देखे ये ब्लॉग: अच्छे विद्यार्थी के 10 गुण

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है, जो एक विचार को स्वीकार किए बिना भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है।

अरस्तु

आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा।

कोनार्ड हाल


शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।

हेलेन केलर

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है, लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और दिखावा उसे खत्म कर देता है ।

जॉन लोके

किसी भी प्रकार का भय और अधूरी इच्छा ही हमारी दुखों का कारण है

स्वामी विवेकानन्द

हम जितना अधिक संघर्ष कर सकते है जीत हमारी उतनी ही शानदार होगी।

स्वामी विवेकानन्द

आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है

– हेनरी एल डोहर्टी

 

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

नेल्सन मंडेला

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं

स्वामी विवेकानन्द

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए उस दिन आप यकीन कर सकते है कि आप गलत रास्ते पर जा रहे है

स्वामी विवेकानन्द

 

मुझमे कोई प्रतिभा नहीं है बस मै जानना चाहता हूँ

अल्बर्ट आइंस्टीन

इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी ग़लती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो, उन लोगों से बहुत आगे हो जो कोशिश ही नहीं करते

टोनी रॉबिंस

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है

स्वामी विवेकानंद


शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।

सोलोमन ऑर्टिज़

जो लोग सोचना जानते हैं, उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती।

महात्मा गांधी

जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो

गौतम बुद्ध

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जीओगे तो लोग अपने तरीके तुम पर लाध देंगे |

APJ Abdul Kalam

तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते

हेलेन रोलैंड

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।

मार्टिन लूथर किंग जूनियर

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है; शिक्षा ही जीवन है।

जॉन देवे

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है।

बेंजामिन फ्रैंकलिन

शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती, इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा प्राप्त किया जाना चाहिए।

अबीगैल एडम्स

 

Related:

Apps That Pay Money to Play Game

Beat PayPal Cash Earning Games Apps

Game Kharido.in

Motivational Quotes in Tamil

Fake Relationship Quotes in Tamil

Smile Good Morning quotes inspirational in Hindi

Conclusion on Education thought of the day in Hindi

We have provided the most popular Education thought of the day in Hindi and please share this post and comment if you know Education quotes in Hindi.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar




Affiliate Disclosure

Some of the links in this blog are affiliate links. We’ll earn a small commission if you click the link and do a sale. But there is no additional cost to you for any purchase.




Copyright © 2023 · MoneyTells