• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

  • About Us
    • Privacy Policy
    • Disclaimer
    • Contact Us
  • News
    • Ibomma Movies
    • Movies4me
    • Jio Rockers Movies
    • Tamil Rockers Movies
  • Courses
    • Why is Grammar Important in English
    • English Writting Course
Home » Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi (Good Morning Quotes in Hindi)

Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi (Good Morning Quotes in Hindi)

By Saravana on May 23, 2022 0

If you’re looking for smile good morning quotes inspirational in Hindi. This is the right place to find Good Morning Quotes in Hindi for Success. Please always want to start their day with happiness, When we wake up in the morning, the day is a new day for everyone. We are trying to provide the most successful and positive Hindi quotes to our readers.

In this post, you will find the best and smile good morning quotes inspirational in Hindi. We wish you to read all these inspirational smiling quotes in Hindi and please share it to your friends and relatives.

In this post, you will find the best Hindi quotes to read and share Very Motivational Good Morning Quotes and Sayings in Hindi. We are sure all these Hindi quotes will inspire you. So, please read it and share it to your friends without fail.

Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi

 

हमेशा याद रखना बेहतर दिनों के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है -सुप्रभातम्


मुसीबतों से बचने की कोशिशें नई मुसीबतों को जन्म देती हैं -सुप्रभातम्


असफ़लता हमें सफलता के नए रास्तों की तरफ ले जाती है -सुप्रभातम्


सफल होकर हमें दुनिया जानती है और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं -सुप्रभातम्


रास्ते बदलो मत, रास्ते खुद बनाओ… -सुप्रभातम्


गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं -सुप्रभातम्


भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है -सुप्रभातम्


दूसरों की मदद करके अगर दिल में ख़ुशी हो,
तो वही सेवा है, बाकी सब दिखावा है -सुप्रभातम्


वक्त पर अपनी गलती ना मानना एक और गलती करना है -सुप्रभातम्


जो आपके साथ दिल से बात करता हो, उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना -सुप्रभातम्

Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi
Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi

Morning Motivational Quotes in Hindi

ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं, क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं – सुप्रभातम्


असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो, क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.–सुप्रभातम्


भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है, बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है, उसे वे अच्छा बना लेते हैं! सुप्रभात…

यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं -सुप्रभातम्

देर से बनो… पर जरूर कुछ बनो,
क्युंकि लोग वक़्त के साथ खैरियत नहीं, हैसियत पूछते हैं -सुप्रभातम्

जो चीज आपको CHALLENGE करती है, वही आपको CHANGE करती है -सुप्रभातम्

कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है…. बोलने की भी और चुप रहने की भी…. -सुप्रभातम्


जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,, वही अक्सर मंजिल तक पहुंचते हैं… सुप्रभात

जिंदगी जिने का मकसद खास होना चाहिये खुद पर विश्वास होना चाहियेजींदगी मे खुशी कभी कम नही होगा बस

ख़ुशियाँ मनाने का अंदाज होना चाहिये – सुप्रभातम्


आप उतना ही बोलो जितना सामने वालो को सुनने की जरूरत हो

क्योकि ज्यादा बोलने पर शब्द का मूल्य घट जाता है – सुप्रभातम्

सफलता के लिये किसी खास समय का इंतजार मत करो

बल्कि अपने सभी समय को ही खास बना लो – सुप्रभातम्


तन से हारने पर सभी जीत जाते है लेकिन

जो मन से हार जाता है वो जिंदगी भर नही जीत पाता है – सुप्रभातम्

जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं, तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए, संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए.. सुप्रभात…


क्यों जमीन में बैठकर आसमान देखता है पंखों को खोल, लोग उड़ान देखते है •●‼ सुप्रभात -आपका दिन शुभ हो ‼●•


खो देता है जो वक्त को वह जिंदगी भर पछताता है, क्योंकि गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता है – सुप्रभातम्


हर कार्य को करने के पहले अपने दिल से पूछो कि क्या ये सही है ।

अगर हां बोले तो दुनिया भले ना बोले लेकिन उसे जरूर करना – सुप्रभातम्

Morning Quotes about Success in Hindi


सफलता के लिए किया गया आपका अपना संकल्प किसी भी दूसरे संकल्प से ज्यादा मायने रखता है – सुप्रभातम्


हार मान लेना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी है। सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक बार और प्रयास करना – सुप्रभातम्


जब लोग आपके तरीके को अपनाने लगे तो समझ जाओ की आप सक्सेस की ओर बढ़ रहे हो –सुप्रभातम्

सफलता छोटे-छोटे प्रयत्नों का जोड़ है जो दिन रात दोहराए जाते हैं – सुप्रभातम्

जो इंतज़ार करते हैं उन तक भी चीज़ें पहुंच सकती है। लेकिन सिर्फ वही चीज़ें जो इंतजार न करने वाले छोड़ देते हैं –सुप्रभातम्

जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए दो चीजें चाहिए अज्ञानता और आत्मविश्वास – सुप्रभातम्


जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है – “बिता हुआ सुख” –सुप्रभातम्


जीवन में चुनौतियों से बचने का कोई विकल्प नहीं है,
इसलिए या तो उनका सामना करना सीखें या हार मान लें।


सफल लोग रास्ते बदलते हैं इरादे नहीं, और असफल लोग अपने इरादे ही बदल लेते हैं – सुप्रभातम्

 

यदि आप अपने समय की कीमत नहीं समझेंगे तो और लोग भी आपकी कीमत नहीं समझेंगे – सुप्रभातम्

ज्यादातर सफलताएं असफलताओं की ठोकर से उपजती हैं – सुप्रभातम्


सफलता सरल है। जो सही है वही करो, सही तरीके से करो, सही समय पर करो – सुप्रभातम्


कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं – सुप्रभातम्


सफलता मन की शीतलता से उत्पन्न होती है, ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को काट व मोड़ सकता है !! –सुप्रभातम्

पहले ठोकर खाना सीखो, छुटकारा तो हर कोई पाना चाहता है –सुप्रभातम्


सही दिशा में उठाया गया एक छोटा कदम भी बहुत बड़ा साबित होता हैं –सुप्रभातम्


इस दुनिया में सफल होने का सबसे अच्छा तरीका है उस सलाह पर काम करना जो आप दूसरों को देते हैं –सुप्रभातम्


हार मत मानो, हंमेशा अगला मौका ज़रूर आता है !! – सुप्रभातम्

Morning Quotes About Life in Hindi

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता है,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है।


शब्द ही जीवन को अर्थ दे जाते है, और, शब्द ही जीवन में अनर्थ कर जाते है -सुप्रभातम्


दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है –सुप्रभातम्

दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए, बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है –सुप्रभातम्


बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे, “दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो” – सुप्रभातम्

 

Morning Quotes in Hindi


एक बात सदा याद रखना दोस्त! सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है – सुप्रभातम्


सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते.. आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं – सुप्रभातम्


जिंदगी मे कभी उम्मीद को नही खोना चाहिये, क्योकि जिंदगी मे चमत्कार होना कोई नई बात नही है – सुप्रभातम्

कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे – सुप्रभातम्


अपनों के लिए. चिंता हृदय में होती है. शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए. गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नहीं! – सुप्रभातम्


भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, कर्मों का तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे – सुप्रभातम्


अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है.. देर करने वाले इन्हें खो देते हैं!! – सुप्रभातम्

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता… – सुप्रभातम्


मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए.. इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं –सुप्रभातम्


इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया –सुप्रभातम्

Morning Quotes on Hard Work in Hindi

ज्ञान आपको जहां से मिले प्राप्त करते रहो क्योकि ज्ञान का से बढ़कर तुम्हारा कोई साथी नही है – सुप्रभातम्


धैर्य रखना सभी को नहीं आता है लेकिन जो रख लेता है वो जिंदगी मे सफल हो जाता है – सुप्रभातम्


जिस प्रकार हर सुंदर फुल के आसपास काटे जरूर होते है

उसी प्रकार हम सफलता के फुल के पीछे असफलता के काटे होते है –सुप्रभातम्

जिसे इच्छा होता है वो आपत्ति मे भी अवसर देखता है,

और जिसे इच्छा नही होता वो केवल बहाना ही देखता है –सुप्रभातम्

वो सपने सच नही होते जो सोते वक्त देखते है

सपने वो सच होते है जिसे पुरा करने के लिये नींद भी ना आये – सुप्रभातम्


आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते

लेकिन आप अपनी आदत जरूर बदल सकते हो और ये आदत आपका भविष्य बदल देगा – सुप्रभातम्


हारने से बड़ी असफलता तो कोशिश ना करने मे है – सुप्रभातम्


जब तक आप दोबारा प्रयास नहीं करेंगे तब तक आप सफल नही हो पाओगे – सुप्रभातम्


हमे कार्य तब तक सरल नही लगता हम जब तक उसे करने की कोशिश नही करते है – सुप्रभातम्

ये जरूरी नही होता है कि हर कार्य को आराम से ही करना चाहिये

कुछ कार्य को जल्दी करने मे ही हो पाता है । आराम से नही – सुप्रभातम्


दुसरो को देखकर मत करो… ऐसा काम करो कि लोग आपको देखकर सीखें – सुप्रभातम्


गलती करने से मत डरो क्योकि गलती ऐसी ची़ज है जो आपको बिना कीमत के कुछ नया सिखा जाती है – सुप्रभातम्


समय का मूल्य दुनियां के सारे मुल्यवान चीज़ से ज्यादा कीमती है ।

आप एक बार सोच कर देख लो – सुप्रभातम्

आप दुनिया के सारे चीजों को दुबारा प्राप्त कर सकते हो लेकिन

समय को चाह के भी दुबारा नही ला सकते हो –सुप्रभातम्

Good Morning Quotes in Hindi


अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
लोगो की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो -सुप्रभातम्


इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !! – सुप्रभातम्


डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है, निडर होकर उसका सामना करना !! – सुप्रभातम्


कुछ चीजें कमजोर की हिफाजत में महफूज़ रहती है, जैसे मिट्टी की गुल्लक में लोहे के सिक्के बस विश्वास होना चाहिए – सुप्रभातम्.

Related:

Motivational Quotes in Tamil

Fake Relationship Quotes in Tamil

Conclusion

We have provided all proverbs in Smile Good Morning Quotes Inspirational in Hindi. Thanks for reading and please share this guide.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar




Affiliate Disclosure

Some of the links in this blog are affiliate links. We’ll earn a small commission if you click the link and do a sale. But there is no additional cost to you for any purchase.




Copyright © 2023 · MoneyTells